भाजपा कमल का फूल लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी,सीएम तय करने का काम केन्द्रीय समिति का : माथुर
दंतेवाड़ा
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा समिति की भी बैठक ली। आगामी कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं . इस बीच माथुर ने कहा हम दो हिस्सों में टीम बना कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एक टेक्निकल टीम और एक पॉलिटिकल टीम। कोर टीम विधानसभा मे काम करेगी। हमारे पास कार्यकर्तओं की कमी नहीं हैं। छोटी- छोटी टीम बना कर हम काम करेंगे। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा भाजपा सिस्टम वाली पार्टी है। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी। कर्नाटक की हार पर माथुर ने कहा कि हर हार और जीत से हम सीख लेते हैं। कर्नाटक में हुई हार का हमारी केंद्रीय कमेटी मंथन कर रही है। झीरम घटना में नार्को टेस्ट के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस बचकाना हरकत करती है। वहीं नक्सल समस्या पर कहा कि मिल कर निपटना होगा। यह राष्ट्रीय समस्या है, केंद्र और राज्य सरकार को मिल कर इससे लडऩा होगा।