राज्यपाल की अध्यक्षता में उज्जैन में मनेगा तेलंगाना का स्थापना दिवस
अखण्डता का उत्सव विभिन्न राज्य के बीच आपसी समझ और संवाद बढ़ाने की पहल
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम अतंर्गत तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस 2 जून, 2023 को अखण्डता का उत्सव उज्जैन में कीर्ति मंदिर विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में होगा। कार्यक्रम में तेलंगाना राज्य के संक्षिप्त इतिहास, राज्य गीत से संबंधित लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। तेलंगाना राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी होगा। तेलगु संगम, तेलगु सांस्कृतिक परिषद् और राज्य में निवासरत तेलगु समुदाय के स्त्री-पुरुष उत्सव में शामिल होंगे।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा ने बताया कि तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस समारोह देश के विभिन्न प्रदेशों के निवासियों के बीच आपसी समझ एवं संवाद विकसित करने की पहल है। राज्य के मूल निवासियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर, उनकी कला, संस्कृति और इतिहास को साझा करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना और अन्नमाचार्य कीर्तन "गोविंदा गोविंदा यानी कोलुवारे" का गायन श्रीमती चंदनासिद्धार्थ तेलंग द्वारा किया जायेगा। लोक- नृत्य "गल्लु गल्लु बाथुकम्मा" सुकामाक्षी और चंदनाके द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। सहभोज भी होगा, जिसमें तेलंगाना और मध्यप्रदेश के व्यंजन परोसे जायेंगे।