बोगला पंगुड के जंगल में जवानों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त
बीजापुर
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बोगला पंगुड केपहाड़ी-जंगल में नक्सलियों की सूचना पर मोदकपाल से जवानों को रवाना किया गया था। मोदकपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगला पंगुड के जंगल में रविवार की सुबह 10-11 बजे के पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग के बाद नक्सलियों ने अपने को कमजोर पाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। जवानों के द्वारा इलाके की सर्चिंग में नक्सली कैंप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद होने की जानकारी मिल रही है। लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश केचलते नक्सलियों ने सुरक्षित स्थान में कैंप लगाया था।
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारी बारिश में जवानों ने आपरेशन चलाया है, इसमे कामयाबी भी मिली है, नक्सली कैंप से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद हुए है। सर्चिंग जारी है, बारिश से थोड़ा व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, जवानों की वापसी •े बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।