October 8, 2024

दुबई में नौकरी कर रहे युवक से आगरा में शांति भंग का खतरा! यूपी पुलिस ने भेजा 110 G का नोटिस

0

आगरा
दुबई में रह रहे युवक से आगरा की सदर पुलिस को लोक परिशांति भंग करने का खतरा है। इंस्पेक्टर सदर ने बिना जांच युवक को 110जी में पाबंद करने की रिपोर्ट भेज दी। उसी के आधार पर एसीपी छत्ता ने नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने पर परिजन हैरान रह गए। मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में की गई। डीसीपी सिटी ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

हिमाचल कालोनी, देवरी रोड (सदर) निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ शैली जाट दो अप्रैल 2023 को दुबई गए थे। वहां नौकरी कर रहे हैं। उनके भाई गजेंद्र सिंह वार्ड नंबर 5 से बसपा के पूर्व पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एसीपी छत्ता का एक नोटिस प्राप्त हुआ। जिसमें लिखा है कि उनके भाई शैलेंद्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है। आस-पास के मोहल्ले में इसका भय व्याप्त है। आरोपित द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर लोक परिशांति भंग की जा सकती है। इंस्पेक्टर सदर ने उनके भाई को 110जी में पाबंद करने की रिपोर्ट भेजी थी। जिसके आधार पर एसीपी छत्ता की कोर्ट ने भाई को पाबंद करने के आदेश पारित किए। उन्हें दो जमानतदार पेश करने हैं।

गजेंद्र सिंह मंगलवार को इसकी शिकायत लेकर पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में डीसीपी सिटी विकास कुमार मिले। डीसीपी सिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जो युवक आगरा में मौजूद ही नहीं है उससे पुलिस को अशांति का खतरा कैसे है। फिलहाल इस सवाल का जवाब सदर थाना पुलिस के पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *