November 25, 2024

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, ‘बेबी मलिंगा’ को मिली जगह

0

नई दिल्ली

श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के साथ श्रीलंका की टीम अपनी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर्स की तैयारी तेज करेगी। इसी सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम में उभरते तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मौका मिला है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। वे अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।  

बेबी मलिंगा कहे जाने वाले मथीशा पथिराना का राउंड आर्म एक्शन पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा से मिलता है। वे श्रीलंका के लिए टी20आई क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं,  लेकिन अभी तक लंबे प्रारूपों में उनको जगह नहीं मिली थी। दुशमंथा चमीरा, जो लंबे समय तक चोटिल थे, वह भी वापसी कर रहे हैं, जो तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर बैटर दिमुथ करुणारत्ने को भी वनडे टीम में जगह मिली है, जो 2021 के बाद से पहली बार वनडे मैच खेलेंगे।
 
कुसल परेरा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए, जिससे सदीरा समरविक्रमा के लिए चार साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी का रास्ता साफ हो गया। दसुन शनाका 2 जून से हंबनटोटा में शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे, जो विश्व कप क्वॉलिफायर्स के लिए जिम्बाब्वे जाने से पहले श्रीलंका के लिए एकदम सही ड्रेस रिहर्सल होगी। अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, लेकिन श्रीलंका को करना है।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका की टीम
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चारिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *