November 25, 2024

मोदी सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर खजुराहो के मतँगेश्वर प्रांगण में हुआ नव कुण्डिय महायज्ञ

0

गंगा दशहरा के पवित्र दिवस एवं गायत्री परिवार के आचार्य राम शर्मा जी की पुण्य तिथि पर मतँगेश्वर महादेव, पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ( दद्दा जी ), पदम सिंह  (झाड़ू वाले वावा), आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं विराग सागर जी महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मरुपी जी महाराज के आशीर्वाद से तथा गायत्री परिवार, मतँगेश्वर सेवा समिति, बुंदेलखंड विकास निधि बैंक, ब्रह्म कुमारी प्रजापति, क्लीन एवं ग्रीन मिशन खजुराहो के सयोजन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  मोदी की सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर तथा मोदी जी के स्वास्थ्य, सुख शांति के लिए वैदिक रीति से पूजा पाठ जिसमे सर्वप्रथम शिव सागर तालाब पर जल पूजन तत्पश्चात झाड़ू वाले बाबा की आरती कर हनुमान चालीसा का पाठ कर ऐतिहासिक महायज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित सुधीर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति यह कार्यक्रम राजनगर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता  एवं बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित किया जाता है |

 नव कुण्डीय यज्ञ से पर्यावरण  शुद्धि एवं क्षेत्र का विकास होता है कार्यक्रम के मुख्य यजमान राकेश मीना राजोरिया रहे | इस कार्यक्रम में सांसद वी डी शर्मा के प्रतिनिधि समोध शुक्ला, नगर परिषद के अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, CMO बसंत चतुर्वेदी, विकास चतुर्वेदी, विवेक पटेरिया, कामता गुप्ता, भरत शाहू, देवेंद्र चतुर्वेदी, अविनाश तिवारी,बहिन वी के विद्या, बहिन वी के नीरजा, राकेश जैन, ऋषभ जैन, पुष्पा रावत, राजकुमार गंगेल, शांति यादव, अंकिता पाठक, स्नेहलता मिश्रा, त्रिवेणी वर्मा, शिवानी गौतम, देवेंद्र जैन, वीरेंद्र पूजा सीगोत,विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम से आए श्रद्धांलुओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओ ने भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *