Swiggy Food Order आईपीएल की इस बार विनर बनी ‘बिरयानी’, हर एक मिनट में हुए इतने ऑर्डर
मुंबई
आईपीएल का यह सीजन समाप्त हो चुका है और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवीं बार इसकी ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है. महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ-साथ बिरयानी भी आईपीएल 2023 की विजेता बनकर उभरी है. आईपीएल के हालिया सीजन के दौरान लोगों ने बिरयानी के रिकॉर्ड ऑर्डर किए.
स्विगी को मिले ताबड़तोड़ ऑर्डर
ऑनलाइन फूड ऑर्डर एंड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आईपीएल 2023 के दौरान किए गए ऑर्डर को लेकर दिलचस्प आंकड़े साझा किया है. स्विगी ने सीरिज में ट्वीट करते हुए इनकी जानकारी दी है. आंकड़ों के अनुसार, आईपीएल 2023 के दौरान लोगों ने बिरयानी से लेकर कंडोम तक और जलेबी-फाफड़ा से लेकर सूप के बाउल तक के दनादन ऑर्डर किए.
मीलों पीछे छूटी वेज बिरयानी
स्विगी की मानें तो आईपीएल के सीजन के दौरान बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली फूड आइटम रही है. पूरे सीजन के दौरान स्विगी को बिरयानी के रिकॉर्ड 1.2 करोड़ ऑर्डर मिले. इसका मतलब हुआ कि पूरे सीजन के दौरान लोगों ने औसतन हर मिनट बिरयानी के 212 ऑर्डर किए. इसमें नॉन-वेज बिरयानी का दबदबा रहा. वेज बिरयानी के 1 ऑर्डर के मुकाबले लोगों ने नॉन-वेज बिरयानी के 20 ऑर्डर किए.
77 सेकेंड में हुई सबसे तेज डिलीवरी
स्विगी ने कहा कि आईपीएल 2023 के दौरान न सिर्फ सभी टीमों और कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि इस मामले में स्विगी के डिलीवरी पार्टनर भी बेमिसाल साबित हुए. स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने सीजन के दौरान डिलीवरी करने के लिए 33 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की. इसमें सबसे तेज डिलीवरी महज 77 सेकेंड में हुई और यह रिकॉर्ड कोलकाता में बना.
दिल्ली के इस यूजर ने बनाया रिकॉर्ड
आईटी सेक्टर के लिए मशहूर बेंगलुरू ने इस दौरान सबसे ज्यादा ऑर्डर करने के मामले में बाजी मार ली. अकेले इस शहर से स्विगी को पूरे सीजन में 1.2 करोड़ ऑर्डर मिले. खाने-पीने की बात हो तो राजधानी दिल्ली के जिक्र के बिना बात अधूरी रह जाती है. दिल्ली के एक यूजर ने पूरे सीजन के दौरान अकेले ही 701 समोसे मंगाए. वहीं एक यूजर ने एक बार में 26,474 रुपये का खाना ऑर्डर किया, जो सीजन का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर रहा.
फाइनल के दौरान कंडोम की बढ़ी मांग
इस दौरान लोगों ने अन्य चीजों के भी खूब ऑर्डर किए. खाने-पीने के सामानों के मामले में बिरयानी और समोसे के अलावा जलेबी-फाफड़ा, सूप जैसे आइटम भी खूब मंगाए गए. कंडोम के ऑर्डर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. स्विगी ने बताया कि उसने सिर्फ फाइनल मैच के दौरान 2,423 कंडोम की डिलीवरी की.
ग्रॉसरी की भी करती है डिलीवरी
स्विगी नए जमाने की कंपनियों में प्रमुख नाम है. यह स्टार्टअप कंपनी पिछले कुछ समय से मुनाफे में आने की पुरजोर कोशिश कर रही है और कंपनी के प्रयासों को सफलता भी मिलती दिख रही है. हाल ही में कंपनी का ऑनलाइन फूड ऑर्डर बिजनेस मुनाफे में आया है. कंपनी खाने-पीने के सामानों के साथ-साथ अब ग्रॉसरी के सामानों की भी डिलीवरी की है, जिसके लिए स्विगी इंस्टामार्ट नाम से अलग वर्टिकल बनाई गई है.