फर्जी पुलिसकर्मी बन कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 20 लाख लूटे…
भोपाल
राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में गुजरात की एक फर्म के कलेक्शन एजेंट के साथ 20 लाख की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने 15 दिन पहले पैसा देने के बहाने फरियादी के व्हाट्सअप पर लोकेशन भेजकर बुलाया और खुद को पुलिस वाला बताकर उसके साथ के साथ मिलकर मारपीट कर लूट की। फरियादी ने अपने फर्म के मालिक के भोपाल पहुंचने के बाद बुधवार को अज्ञात 6 आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। लूट की वारदात 17 मई को अंजाम दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
शिकायत
थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात के किशन पटेल पिपलानी में रहते हैं और अपने साथी मीत के साथ गुजरात की बी. नटवर नाम की फर्म के लिए भोपाल के कलेक्शन का काम करता है। 17 मई को दोपहर दो बजे उसके मोबाइल पर नीलेश नाम के व्यक्ति का फोन आया, उसने शाम करीब छह बजे व्हाट्सअप पर लोकेशन भेजी, जो 11 सौ क्वार्टर हनुमान मंदिर की थी। यहां दो लोगों ने आकर कहा कि हम पुलिसवाले हैं और मारपीट कर बैग छीन लिया। जिसमें 20 लाख रूपए रखे हुए थे।