September 23, 2024

अमृत जल मिशन के नलों से नहीं मिल पा रहा है पर्याप्त पानी,शिकायत

0

रायपुर

सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में बिछायी गई अमृत जल मिशन की नलों से पर्याप्त पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। नागरिकों का कहना है कि इससे तो बेहतर पुरानी लाइन से पानी मिल रहा था। वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम आयुक्त से की शिकायत की है और आग्रह किया है कि नल खुलने के समय स्वंय वार्ड में आकर हकीकत देखें।
 

दुबे ने कहा है कि लगभग पांच हजार से अधिक रहवासी क्षेत्र के घरों में नल का पानी  नही पहुंच पा रहा हैं।नल की धार पतली हैं और दस पन्द्रह मिनट में नल बन्द हो रहे हैं। अमृत जल मिशन में 500 करोड़ से भी अधिक खर्च होने के बाद यदि जनता को पानी नहीं मिलता तो यह जाँच का विषय हैं। वार्डो में रहने वाले नागरिकों का कहना हैं कि निगम के पुराने नलो से अधिक फोर्स से ज्यादा समय पानी मिलता हैं। अमृत मिशन की नलो से पानी नहीं मिल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed