September 24, 2024

Apple के स्टोर्स की जोरदार शुरुआत, एक महीने में हुई 50 करोड़ से ज्यादा की सेल

0

 नई दिल्ली.

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने भारत में अपने दो एक्सक्लूसिव स्टोर खोले हैं। अप्रैल 2023 में मुंबई और दिल्ली में ऐपल ने अपने एक्सक्लूसिव स्टोर खोले थे। ये स्टोर ऐपल के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं। मुबंई और दिल्ली के ऐपल स्टोर से एक महीने में जबरदस्त सेल रही है। कंपनी ने एक महीने में 50 करोड़ रुपये की सेल हासिल कर ली है। कंपनी को भारत में अपने स्टोर खोलने का फायदा दिखने लगा है।

ऐपल ने दिल्ली और मुंबई के अपने स्टोर ने 25-25 करोड़ रुपये की सेल कर ली है। पहले महीने में कंपनी ने छप्परफाड़ किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। आम तौर पर भारत में रिटेल स्टोर की कमाई फेस्टिवल सीजन में भी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाती है। ऐपल ने इसे पहले महीने में ही हासिल कर लिया।

ऐपल की छप्परफाड़ कमाई

ऐपल ने इंडिया में स्टोर खोलने के बाद पहले महीने में बंपर सेल का रिकॉर्ड बनाया है। ऐपल का इंडिया स्टोर बिक्री के लिहाज से देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर बन गया है। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के हर स्टोर की मंथली सेल 25-25 करोड़ रुपये रही है। बिना किसी फेस्टिवल सीजन के कंपनी ने धमाकेदार कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये कमाई भारत में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से दोगुनी से अधिक है।

अप्रैल में हुई थी ओपनिंग

ऐपल ने 18 अप्रैल को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ऐपल के एक्सक्लूसिव स्टोर की ओपनिंग की थी। कंपनी के सीईओ टिम कुक खुद ओपनिंग के लिए भारत आए थे। 18 अप्रैल को मुंबई में ऐपल स्टोर की मेगा ओपनिंग के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में ऐपल स्टोर की ओपनिंग हुई। ओपनिंग के पहले दिन ही मुंबई स्टोर से 10 करोड़ की बिक्री हुई। ये सेल भारत में किसी भी रिटेल स्टोर की सेल से अधिक है। बिना किसी सीजन या सेल के कंपनी ने जबरदस्त ओपनिंग की है।

600 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है

ऐपल के स्टोर से अगर सेल इसी तरह से जारी रहा तो भारत में कपंनी अपने सिर्फ दो स्टोर से सालभर में 600 करोड़ रुपये के ऐपल प्रोडक्ट्स की सेल कर सकती है। गौरतलब है कि महंगा होने के बावजूद भारत में आईफोन को लेकर लोगों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। भारत में आईफोन की सेल साल 2023 में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी तक बढ़ा है।

 कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उनकी सेल में और उछाल आएगा। कंपनी का कहना है कि भारत में ऐपल के आईफोन, ईयरपॉड, ऐपल स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ रही है। इसका असर उनकी सेल पर पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *