September 23, 2024

अनाधिकृत रूप से ट्रेनों के महिला एवं दिव्यांग कोच में यात्रा करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया

0

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षाबल दस्ते ने महिला एवं दिव्यांगों यात्रियों के लिए आरक्षित कोचो में अनधिकृत रूप से अन्य यात्रियों द्वारा सफर करने वालों के खिलाफ  महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में  25 से 31मई, तक बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डलों में स्पेशल ड्राईव चलाई गया है ।

जिसमें दिव्यांग कोच में अनाधिकुत रूप से यात्रा करने वाले 217 लोगों (बिलासपुर-75, रायपुर-86 एवं नागपुर-56) एवं महिला कोच में अनाधिकृत यात्रा करने वाले 213(बिलासपुर-81, रायपुर-79 एवं नागपुर-53) लोगों पर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

महिलाओं व दिव्यांग के लिये बने कोच में  सामान्य लोगों के बैठने से सफर कर महिला एवं दिव्यांग रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी होती है । जिसकी शिकायते भी रेल प्रशासन लगातार प्राप्त हो रही है । जिसके मद्देनजर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *