September 24, 2024

हिंसा फैलाने के मामले में BJP नेता गिरफ्तार, Manish Kashyap से जुड़े हैं तार, शुरू हुई सियासी बयानबाजी

0

पटना
विवाद अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था, कि भाजपा नेता अमित कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाज़ी को हवा मिल गई है। अमित कुमार (चनपटिया नगर अध्यक्ष, भाजपा) को बेतिया में गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार पर आरोप है कि उसने यूट्यूबर मनीष कश्यप और रोहित मिश्रा (पूर्व छात्र अध्यक्ष, एमजेके कॉलेज) के साथ मिलकर हिंसा फैलाई थी। अमित कुमार पर अरविंद कुमार (तत्कालीन प्राचार्य, राजकुमार शुक्ल इंटर कॉलेज) के साथ मारपीट और उनके आवास पर तोड़फोड़ करने का आरोप है।

सड़क जाम कर पुलिस की टीम पर भी पथराव का भी आरोप लगा है। 2019 का यह पूरा मामला है, जिसमें वह फरार था। काफी लंबे वक्त से पुलिस को उसकी तलाश थी। अमित से पूछताछ कर नगर थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमित को उसके घर (6 नंबर वार्ड, भगवती नगर, चनपटिया) से गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि भाजपा नेता अमित कुमार की मां सुनीता देवी वार्ड नंबर 6 (नगर पंचायत चनपटिया) की पार्षद है। राजीव कुमार (नगर थाना अध्यक्ष) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए मामले की जानकारी दी। राजीव कुमार ने बताया कि यूट्यूबर मनीष कश्यप, रोहित मिश्रा (पूर्व छात्र अध्यक्ष, एमजेके कॉलेज),शिबू पांडे (छात्र नेता) राहुल सिंह और अमित कुमार ने करीब 150 छात्रों के साथ मिलकर 11 अप्रैल 2019 हिंसा फैलाया था। सभी लोगों ने मिलकर अरविंद कुमार (तत्कालीन प्राचार्य, राजकुमार शुक्ल इंटर कॉलेज) के न्यू बस स्टैंड स्थित आवास पर तोड़फोड़ की थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *