‘द केरल स्टोरी से बदलाव शुरू ’ योगिता ने फिल्म पर की खुलकर बात
मुंबई
योगिता बिहानी से हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म समाज में बदलाव ला सकती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा मानना है कि फिल्म के प्रभाव के कारण बातचीत शुरू हो चुकी है, जैसा कि मैं लोगों के साथ बातचीत करती हूं, कई व्यक्त करते हैं कि वे पहले फिल्म में संबोधित कुछ मुद्दों से वाकिफ नहीं थे, जबकि अन्य ऐसे विषयों से संबंधित व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हैं।
उदाहरण के लिए, किसी ने साझा किया कि उनके कॉलेज का एक वरिष्ठ आईएसआईएस में शामिल हो गया था। इससे साफ होता है कि मूवी ने लोगों में जागरूकता फैलाई है।' योगिता से अगला सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी अब तक की जर्नी देखकर ऐसा लगता है कि अभी उन्हें सही अवसर के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'द केरल स्टोरी से पहले, मैं एके बनाम एके और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी, इसलिए मैं इसे लंबा इंतजार नहीं मानती। इंडस्ट्री में प्रगति के लिए एक एक्टर के रूप में धैर्य और विकास की आवश्यकता होती है।