November 26, 2024

ब्राह्मण समाज का महाकुंभ कल, एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग

0

भोपाल

ब्राह्मण समाज मप्र 4 जून को भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन जंबूरी मैदान में सुबह 10 बजे से होगा। इस महाकुंभ में समाज की ओर से लगभग 5 लाख लोग जुटने का दावा किया जा रहा है।  इस महाकुंभ में समाज के लोग ब्राह्मण आयोग का गठन, एट्रोसिटी एक्ट समाप्त करने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार मंथन करेंगे।

    महाकुंभ के मुख्य अतिथि के रूप में द्वारिका पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज आ रहे हैं। ब्राह्मण समाज के सभी संगठन एक मंच पर आकर सभी राजनीतिक दलों को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि ब्राह्मणों के समर्थन बिना इस प्रदेश में किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है। वहीं, भेल के अन्ना नगर दशहरा मैदान में 4 जून को भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक बंधु भाग लेंगे। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई लोग शामिल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed