November 26, 2024

यूक्रेनी वायुसेना ने कीव पर छह दिन में रूस के छठे हवाई हमले को किया नाकाम

0

कीव
 यूक्रेन के वायुसेना के जवानों ने कीव में छह दिन में रूस के छठे हमले में 30 से अधिक रूसी क्रूज मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कीव के वरिष्ठ अधिकारी सरही पोपको ने टेलीग्राम पर लिखा कि कैस्पियन क्षेत्र से ईरान निर्मित शहीद ड्रोन और क्रूज मिसाइलों द्वारा यूक्रेनी राजधानी पर एक साथ अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया था।

यूक्रेन के महा अभियोजक कार्यालय के अनुसार हमले में 68 साल का एक व्यक्ति और 11 साल का एक बच्चा घायल हो गए और मलबा गिरने से लोगों के घर, इमारतें तथा कारों को नुकसान हुआ।

राजधानी कीव में हाल ही में हुए हमलों ने वहां के निवासियों को परेशानी में डाला है तथा यूक्रेन की वायु रक्षा क्षमताओं का परीक्षण किया है, वहीं कीव के अधिकारी रूस के हमले के 15 महीने बाद उसकी सेना को खदेडऩे के लिए एक आगामी जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

पिछले महीने 17 दिन तक कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। इनमें दिनदहाड़े किए गए हमले भी शामिल हैं।

वाशिंगटन से संचालित थिंकटैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार रूस की रणनीति उलटी पड़ सकती है।

यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुझंकी ने कहा कि यूक्रेन के हवाई रक्षा बलों ने सभी 15 क्रूज मिसाइल और 21 ड्रोन हमलों को बीच में ही नाकाम कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed