November 27, 2024

वार्ड क्रमांक 43 में सी.सी सड़क, अतिरिक्त शाला कक्ष भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन संपन्न

0

बिलासपुर
वार्ड क्रमांक 43 इतिहास में पहली बार नगर निगम बिलासपुर के महापौर, सभापति जी के द्वारा एक के बाद एक 14 जगहों पर सी.सी सड़क एवं अतिरिक्त शाला कक्ष भवन,  उप स्वास्थ्य केंद्र भवन वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर के दोमुहानी, बुटापारा, सफेद खदान, कृष्णा नगर, विजय नगर देवरीखुर्द, में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन अधोसंरचना मद से स्वीकृत राशि 1.50 करोड़ रुपए की लागत से सी.सी सड़क  एवं डीएमएफ मद से स्वीकृत राशि 28 लाख रुपए लागत से सफेद खदान प्राइमरी स्कूल में अतिरिक्त शाला कक्ष भवन, एवं राज्य शासन से स्वीकृत राशि 28 लाख रुपए की लागत से दोमुहानी में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री रामशरण यादव जी महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री शेख नजीरुद्दीन जी सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर, श्री अजय यादव पार्षद- 70 एमआईसी सदस्य, श्री परदेशी राज पार्षद- 43 एमआईसी सदस्य, श्री लक्ष्मी यादव पार्षद 42, श्री अब्दुल इब्राहिम खान पार्षद- 46, श्री मनिहार निषाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री संतोष अग्रवाल पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, श्री विनोद यादव पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, श्रीमती अनीता लौहत्रे पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर, श्रीमती प्रतिमा सिहारे पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस महिला ग्रामीण बिलासपुर, श्रीमति वहीदा बेगम ब्लॉक अध्यक्ष जिला कांग्रेस शहर, श्रीमती फरीदा बेगम जिला महिला शहर कांग्रेस, श्रीमती पूर्णिमा साहू पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, श्री भुवनेश्वर धीरज सचिव जिला कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर, श्रीमती आरती ठाकुर सचिव महिला कांग्रेस बिलासपुर, श्री शिवचरण निषाद, श्री अल्ताफ कुरेशी पूर्व सचिव शहर कांग्रेस, श्री पंचू सिंह नेताम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, श्री जीतू ठाकुर वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता, श्री अश्वनी गोयल, श्री तिलक नेताम, श्री राजा व्यास, श्री फिरतू यादव, श्री बॉबी पात्रे ,श्री सोनू चौहान, श्री जीतू राज, प्रवीण राज, अभय राज, प्रभात राज, लोकेश नेताम, बॉबी भोई, एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जोन क्रमांक 06 के जोन आयुक्त, इंजीनियर, संबंधित ठेकेदार, कर्मचारी गण एवं वार्ड वासी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *