November 27, 2024

बाजवा की पत्‍नी के सामने फ्रांस में भारी बेइज्‍जती, वीडियो वायरल

0

इस्‍लामाबाद

पाकिस्‍तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा इस समय भले ही सेना प्रमुख न हो लेकिन वह हमेशा खबरों में बने रहते हैं। ताजा मामला एक वीडियो का है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नीले रंग की टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने बाजवा अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे हैं। यहां पर कोई शख्‍स उनके साथ दुर्व्‍यवहार कर रहा है। इस शख्‍स को बाजवा को काफी भद्दी गालियां देते हुए सुना जा सकता है। बाजवा पिछले साल नवंबर में रिटायर हो गए थे और उनकी जगह पर उनके करीबी रहे जनरल असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाया गया था।

'मैं अब आर्मी चीफ नहीं हूं'
वीडियो पाकिस्‍तान के जर्नलिस्‍ट वकास ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्‍होंने बताया है कि वीडियो रविवार का है और एनेसी, फ्रांस का है जहां पर बाजवा अपनी पत्‍नी के साथ मौजूद हैं। वकास ने लिखा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पाकिस्‍तान के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा के साथ इस तरह का बुरा बर्ताव किया जा रहा है। वकास ने मांग की है कि इस मसले को फ्रांस के सामने राजनयिक तौर पर उठाया जाए। वकास की मानें तो बाजवा अपने परिवार के साथ यहां पर छुट्टियां मनाने आए हैं और ऐसे में उन्‍हें अकेले छोड़ देना च‍ाहिए।

बाजवा बोले-पुलिस बुला लो
इस वीडियो में एक शख्‍स जो अफगानिस्‍तान का लगता है वह बार बाजवा को अफगानिस्‍तान में जेहाद के लिए जिम्‍मेदार ठहरा रहा है। इस पर बाजवा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अब पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ नहीं हैं। बाजवा उस शख्‍स को सलाह देते हैं कि उसे पुलिस को बुला लेना चाहिए। वह शख्‍स भी उनकी बात दोहराता है और उन्‍हें काफी गंदी गालियां देने लगता है।

6 साल रहे सेना प्रमुख
बाजवा पहली बार नवंबर 2016 में पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ बने थे। साल 2019 में तत्‍कालीन पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद वह 63 साल की उम्र में नवंबर 2022 में पाकिस्‍तान सेना रिटायर हुए। बाजवा ऐसे समय में रिटायर हुए थे जब देश में आर्थिक अस्थिरता और राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई थी। कई लोगों उनके कार्यकाल को राजनीतिक दखलंदाजी के तौर पर देखते हैं। वो मानते हैं कि बाजवा ने इस तरह से दखलदांजी कि सेना के अंदर ही फूट पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *