September 25, 2024

अति प्रदूषणकारी उद्योग भी पर्यावरण-संरक्षण में दे रहे सहयोग

0

मुख्यमंत्री चौहान ने किया देवास के नवीन फ्लोरीन को पुरस्कृत
भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर देवास के मेसर्स नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड को अत्यंत प्रदूषणकारी उद्योग श्रेणी में डेढ़ लाख रूपये के प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया। देश के प्रमुख फार्मास्युटिकल्स में शामिल नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल द्वारा बेसिक ड्रग्स का उत्पादन किया जाता है।

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल को अवार्ड अपनी भूमि का 45 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट, गत वर्षों की तुलना में 6 प्रतिशत जल और 14 प्रतिशत ऊर्जा खपत में कमी, खतरनाक अपशिष्ट का सीमेंट उद्योग के माध्यम से निष्पादन, उपचारित दूषित जल का कूलिंग टॉवर में उपयोग कर प्रदूषण को कम करने में मदद के लिये दिया गया है। इस उद्योग ने वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन ईटीपी एफ्लुएंट और परिवेशीय वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के साथ स्वच्छ ईंधन उपयोग की प्रणाली लगाई है। इसके अलावा आर.ओ. की क्षमता वृद्धि कर रि-साइकिल वेस्ट जनरेट का उपयोग बढ़ाया है।

ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के लिये डेढ़ हजार वृक्ष लगाये हैं। इनमें मुख्य रूप से नीम, तेंदू, फायकस, पीपल, पेलटाफार्म, गुलमोहर, रेनट्री, अशोक, आम, जामुन, अमरूद, चीकू और नींबू आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed