November 28, 2024

समन्वय भवन में सजी फिल्मी गीतों की शाम सुरमयी

0

( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल ।
राजधानी के न्यू मार्केट स्थित अपेक्स बैंक के समन्वय भवन सभागार में पिछले रविवार की शाम सजी संगीत की महाफिल यादगार बन गई ।
वहां  लायंस क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी और कला समूह भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में फिल्मी गीतों पर आधारित संगीत संध्या  आयोजन किया गया ।
 इसमें शहर के जाने-माने गायकों राजेश भट्ट , डॉ देव आलाप भट्ट ,  कुलदीप सिंह और स्निग्धा ने अपनी गायकी के रंग बिखेरे ।
इस मौके पर  मंडला से आए प्रसन्न सराफ  , जया सराफ ने  सुरीले गीतों से भोपाल के संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया।
शाम सुरमयी की शुरुआत युवा गायक डा . देव आलाप  भट्ट ने सूरमा फिल्म के गीत " इश्क दी बाजियां " से की ।
  इसके बाद मोहम्मद रफ़ी के गाए " गीत जाने बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है " को अपनी आवाज में गाकर  आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी राजेश भट्ट ने सुननेवालों को मंत्रमुग्ध कर दिया । मंडला से आई  जया सराफ ने हिना फिल्म के  गीत "  चिठिए नी "  को गाकर सुर और साज के साथ अपनी प्रभावशाली गायकी से  माहौल को सुरमयी  बना दिया ।  इसके बाद बारी  मंडला से  आए बेहतरीन आवाज के धनी प्रसन्न सराफ की थी । उन्होंने सदाबहार गायक हेमंत कुमार के गाए गीत "  बेकरार करके हमें यूं न जाइए " संगीतप्रेमियों  को मंत्रमुग्ध कर दिया । डा. देवआलाप भट्ट  ने " दिलबर मेरे कब तक मुझे "  और  " माई री मैं कासे कहूं पीर " गाकर श्रोताओं के  आनंद को बढ़ाया । कुलदीप सिंह ने मुकेश के यादगार गीत
 " आ लौट के आजा मेरे मीत "  प्रस्तुत किया।  इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत सभी कलाकारों ने प्रस्तुत किए जिनको दर्शकों ने खूब सराहा।
 कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण युवा गायक डा. देवआलाप भट्ट के गाए गीत रहे जिनमें फिल्म लक बाई चांस का गीत " बावरे "  और किशोर कुमार के गीत " जय जय शिव शंकर " ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  सुप्रसिद्ध गायक राजेश भट्ट ने " लगा  चुनरी में दाग " गीत गाकर शास्त्रीय संगीत के प्रति अपनी नियमित  साधना को साबित कर दिखाया । उन्होंने  "  बार बार देखो हजार बार देखो " सहित अनेक गीत गाए ।  जया और प्रसन्न सराफ ने गायकी में अपनी  जुगलबंदी से संगीतप्रेमियों की खूब तालियां बटोरी ।
 कार्यक्रम का शानदार  संचालन से  आकाशवाणी भोपाल के जाने-माने उद्घोषक डा. अरविंद सोनी और अनुजा रघुवंशी ने किया ।
इस अवसर पर जया – प्रसन्न सराफ और कलागुरु  सावित्री तिवारी को कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया ।
सुर और संगीत की इस सुरमयी शाम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ,  मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह,  प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा , नगर निगम महापौर श्रीमती मालती राय सहित अनेक विशिष्ट उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *