संगिनी महिला मंडल ने किया मट्ठा का वितरण
रायपुर
संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी की महिलाओं ने भीषण गर्मी को देखते हुए शिकारपुरी धर्मशाला के सामने आने – जाने वाले करीब एक हजार से अधिक राहगीरों को मट्ठा का वितरण किया। इस अवसर पर संगिनी महिला मंडल अध्यक्ष किरण अग्रवाल, प्रचार प्रचार विभाग की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, उषा शुक्ला, शशि अग्रवाल, सीमा राठी, शशि अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि छाछ में दूध व दही की अपेक्षा फैट व कैलोरी, दोनों कम होता हैं। यह नमकीन व खट्टी होने के साथ ही पीने में स्वादिष्ट होता है, इसलिए यह काफी प्रसिद्ध पेय है। यह भारतीय पारंपरिक पेय पदार्थों में से एक है क्योंकि इसकी तासीर ठंडा होता है और इस भीषण गर्मी में मट्ठा को पीने से शरीर में ठंडक पहुंचाता है। खनिज और विटामिन से युक्त होने के कारण यह पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है। मट्ठा में उच्च मात्रा में पोटेशियम, विटामिन बी12, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन मौजूद होता है इसके अलावा फास्फोरस का भी बढि?ा स्रोत है। इसी को ध्यान में रखते हुए समता कॉलोनी में स्थित शिकारपुरी धर्मशाला के सामने इस भीषण गर्मी को देखते हुए संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी की महिलाओं ने एक हजार से अधिक राहगीरों को मट्ठा का वितरण किया।