September 23, 2024

मेरा घर का सपना साकार हुआ…मंगल साय

0

जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में वर्ष 2016-17 से 2022 23 तक कुल 196 आवास  की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें कुल 195 आवास पूर्ण हो चुके हैं।  हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है, शेष 36 आवास प्रगतिरत है। ग्राम पंचायत में प्रगति अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि जारी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने हेतु तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरीक्षण कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हैं एवं प्रगति ला रहे है। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक हितग्राहियों को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी कड़ी में श्री मंगल साय पिता जागेश्वर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर जनपद पंचायत प्रेमनगर का मूल निवासी है। जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। हितग्राही अत्यंत गरीब है एवं दूर-दूर तक पहाड़ी क्षेत्र में खपरैल का कच्चा मकान है। यह पंचायत जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी एवं घना वनांचल क्षेत्र है। जिसमें कि हाथी प्रभावित क्षेत्र है रात्रि के समय सांप बिच्छू का डर बना रहता है। हितग्राही बोलते हैं, कि हमें आशा नहीं था कि पक्के का मकान बना पाएंगे। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019 में आवास मिला जिसके बाद पूरा परिवार में खुशी है। सरकार से हमें 120000 की राशि मिला तथा मनरेगा से 90 दिवस का मजदूरी भी मिला। आज हमने अपना पक्का मकान बना लिया है जिसमें है मेरा पूरा परिवार निवास करता है। आज मेरा एक घर का सपना साकार हुआ जिसके लिए मैं जिला पंचायत तथा सरकार को धन्यवाद देता हूंॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *