मौसम विभाग का अलर्ट, 11 जिलों में गर्म हवा की चेतावनी
रायपुर
इस वर्ष गर्मी ने पारा राजधानी में 43 से ऊपर नहीं जा पाया लेकिन गर्मी ने अपने अंतिम चरण में जो तेवर दिखाएं है उससे सामान्य जीवन पर खासा असर पड़ा और लोग हवाकर करने लगे। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आगामी 48 घंटों में सूबे के 11 जिलों में गर्म हवा चलने की चेतावनी दी है। मानसून अगले 48 घंटों में केरल में पहुंचने की संभावना भी विभाग ने जताई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटे में जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, बलौदाबाजार, कांकेर (पश्चिम), राजनांदगाँव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिलों के एक-दो स्थानों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई है।