पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध : कृषि मंत्री पटेल
डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ, सोसायटी से मिलेगी खाद
भोपाल
किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिये परेशान नहीं होने दिया जायेगा। पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिलेगा। डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार ने माफ कर दिया है। अब उन्हें भी सोसायटी से खाद मिल सकेगी।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत प्रदान करते हुए साढ़े 11 लाख डिफाल्टर किसानों का 2129 करोड़ रूपये का ऋण ब्याज माफ कर दिया है। अब किसानों को सोसायटियों से ऋण पर खाद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को 267 रूपये में यूरिया और 1350 रूपये में डीएपी खाद मिलेगी।