September 28, 2024

पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार चलाये जा रहे समर कैंप का पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा किया गया समापन

0

शहडोल
पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल दिनेश चंद्र सागर के निर्देशन में अनूपपुर पुलिस के द्वारा पुलिसकर्मियों के परिजनों एवं उनके बच्चों के कौशल उन्नयन, तकनीकी दक्षता एवं कैरियर काउंसलिंग हेतु विगत 02.05.2023 से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। आज दिनांक 08.06.2023 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा पुसिल अधीक्षक कार्यालय में समर कैम्प का समापन किया गया।

समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा बताया गया कि विगत माह से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस समर कैंप का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों को अपने कैरियर के प्रति मोटिवेट करते हुए उनका बौद्धिक, तकनीकी एवं अन्य विधाआंे जिनमें वे अपारंगत हैं, उनका उन्नयन करते हुए उन्हें उत्कृष्ट बनाना है। समर कैम्प में पुलिस परिवार के लगभग 75-80 बच्चों के द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसकी मानिटरिंग नियमित रुप से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गयी।

समर कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों को कैरियर काउंसलिंग एवं अन्य विधाओं जैसे कैलीग्राफी, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, शारीरिक दक्षता हेतु कराटे, ताइक्वांडो, वालीबॉल एवं बैडमिंटन इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण उक्त विधाओं में कुषल प्रषिक्षकों के द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देष पर ट्रैकिंग एवं जंगल कैम्प का आयोजन अमरकंटक में किया गया। जिसमें 5.5 किलोमीटर ट्रैकिंग (शंभूधारा से लक्ष्मण धारा तक) आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चे एवं उनके परिजन के द्वारा बड़े उत्साह के साथ भाग लिया गया था। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में समर कैम्प में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों एवं प्रषिक्षकों को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल के द्वारा प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

समापन कार्यक्रम में अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर श्रीमती अमिता सिंह एवं समर कैम्प में हिस्सा लेने वाले पुलिस परिवार के 75-80 बच्चे एवं प्रषिक्षक सम्मिलित थें। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समर कैम्प में सम्मिलित बच्चों एवं प्रषिक्षकों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनां दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन आगें भी किये जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *