मेट्रो की गर्डर लांचिंग अंतिम दौर में, अगले माह होगी टेस्टिंग
भोपाल
राजधानी में गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बन रहे जीजी फ्लाईओवर की डेडलाइन जून 2023 तय की गई थी, लेकिन यह काम अब एक महीने और आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में तय डेडलाइन में काम पूरा करने के लिए एमपी नगर के पास गुरुदेव गुप्त चौराहे और वल्लभ भवन चौराहे की ओर गार्डर लांचिंग का काम तेजी से किया जा रहा है।
बीते दो महीने से बोर्ड आॅफिस से डीबी सिटी-गुरुदेव गुप्त चौराहे तक के मार्ग को बंद करके यह काम हो रहा है। इसके बाद जल्द ही यहां पर टेस्टिंग का काम शुरू होगा। गौरतलब है कि जीजी फ्लाईओवर का काम दिसंबर, 2020 में शुरू हुआ था, जिसकी शुरुआती डेडलाइन दो साल यानी दिसंबर, 2022 थी। इसके बाद लगातार इस काम को तेजी से किया जा रहा है और चार बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है।
राजधानीवासियों को व्यस्त समय में गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच की 2.7 किमी की दूरी तय करने में करीब 20 मिनट तक लग जाते हैं। क्योंकि इस सड़क से गुजरने के बीच से करीब 6 सिग्नल पार करना पड़ते हंै। फ्लाईओवर बनने के बाद ये दूरी 5 मिनट में ही तय होगी। गणेश मंदिर यानी रानी कमलापति स्टेशन से गायत्री मंदिर और वल्लभ भवन तक वाहन फ्लाईओवर से आ जाएंगे।
60% वाहनों के लिए कवायद
आने वाले दिनों में एमपी नगर में ट्रैफिक बेहतर हो जाएगा। इस सड़क से 60 फीसदी वाहन ऐसे भी गुजरते हैं, जिन्हें एमपी नगर जाना ही नहीं होता है। ये वाहन उन 40 फीसदी वाहनों के साथ मिल जाते हैं, जिससे यहां रोजाना सुबह-शाम ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। वर्तमान में वल्लभ भवन रोटरी से मैदा मिल रोड को जोड़ने करीब 150 मीटर लंबी एक सड़क भी बनाई जा रही है। यह सड़क एमपी नगर थाने के पास से होते हुए एलआईसी आॅफिस के पास मेन रोड से मिलेगी। वल्लभ भवन से गुरुदेव गुप्त रोटरी से होकर मैदा मिल जाने वाले वाहन इसी सड़क से गुजर सकेंगे।