भोपाल समेत 8 स्टेशनों पर ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम शुरू
भोपाल
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे नई सुविधा देने जा रहा है। अब यात्रियों के प्लेटफॉर्म के डिस्प्ले बोर्ड में एक साथ कई सारी जानकारियां दी जाएंगी, जिससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा। रेल मंडल के 8 स्टेशनों पर अब ट्रेन एट-ए-ग्लांस और ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम शुरू कर दिया है। ये सिस्टम रेल मंडल भोपाल, बीना, इटारसी, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, संत हिरदाराम नगर एवं हरदा स्टेशनों पर लगाए गए हैं।
6 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग कुछ ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने जा रहा है। भोपाल रेल मंडल से जाने वाली छह ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे। वैसे भी त्योहार के पहले ट्रेनों में जबर्दस्त दबाव है और कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन चुकी है।