राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल की मेजबानी सुकमा जिले को मिली
सुकमा
राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल की मेजबानी का अवसर इस बार सुकमा जिले को मिला है। राष्ट्रीय कार्निवाल शिविर सुकमा जिले में आयोजित किए जाने से पूरे देश के विभिन्न राज्यों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। सुकमा जिले की ओर से राज्य परिषद की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना एवं जिला मुख्य आयुक्त आशीष राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल की मेजबानी का अवसर सुकमा जिले को दिये जाने पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्निवाल शिविर सुकमा जिले में आयोजित किए जाने से पूरे देश के विभिन्न राज्यों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं सुकमा को नई पहचान मिलेगी।