September 29, 2024

एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर पर क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे

0

नई दिल्ली
 ट्विटर से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी है। एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी ट्विटर जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगाी। मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की। इसकी शुरुआत के लिए मस्क ने 50 लाख डॉलर का फंड अलग से रखा है। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगा। पहले ब्लॉक पेमेंट के लिए 50 लाख डॉलर का फंड रखा गया है।

हालांकि मस्क ने ट्वीट में ही यह भी साफ कर दिया कि केवल वेरिफाइड क्रिएटर्स को ही पेमेंट किया जाएगा। हाल ही में जारी हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क ने फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन बर्नार्ड अरनॉल्ट के सीईओ को पछाड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गुरुवार तक मस्क की कुल संपत्ति करीब 192 अरब डॉलर थी। जबकि अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *