September 25, 2024

महिला आयोग की अध्यक्ष ने घर, संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की

0

रायपुर
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने प्रदेशवासियों से 11 से 17 अगस्त के मध्य मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरों, संस्थानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

डॉ नायक ने कहा है कि इस समय पूरा भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी सिलसिले में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा हमर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से 11 से 17 अगस्त के मध्य मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरों, संस्थानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। डॉ नायक ने कहा कि तिरंगा हमारे आन बान और शान का प्रतीक हैं। इस तिरंगे को लेकर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी प्राणों की आहुति भी दी है,तब जाकर हमे 1947 में आजादी मिली है। आजादी मिले अब हमें 75 वर्ष हो गया है। 75 वर्ष से हम लोग आजादी में रह रहे है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जो भावना थी, उसे और उनके संघर्ष को याद कर प्रत्येक महिला और पुरुष को इस अभियान में जोड?ा है, इससे हमारे सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी तिरंगा के बारे में बताना है,साथ ही पूरे प्रदेश को तिरंगामय बनाना है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी अपने अपने घरों, संस्थानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed