September 24, 2024

टाटीबंध चौक और बुढ़ापारा का रोड़ सहित राजधानी के सड़कों के गड्ढे 12 घंटे में न भरने पर आप करेगी कार्यालय घेराव

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रतिदिन लाखों नागरिकों को हो रही असुविधा, धूल के गुब्बारों से सांस लेने में हो रही तकलीफ की निंदा करते हुए, टाटीबंध ओवर ब्रिज के नीचे लगातार धूल उड़ रहा है। उस पर तत्काल डामरीकरण करने तथा बुढ़ापारा श्याम टॉकीज चौक में 15 दिन से सड़कों को खोदकर गिट्टी बिछाने से कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। खराब सड़कों के दाएं बाएं और जल जीवन मिशन के गड्ढे पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए मुरम मिट्टी आदि से दिन भर धूल व गाडि?ों के चक्का जाम की स्थिति है। प्रतिदिन एक्सीडेंट होने, वाहन स्लीप होकर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त नागरिक परेशान हैं। आम आदमी पार्टी ने दोनों सड़क व सड़कों के गड्ढों को12 घंटे में बनाने पाटने की मांग की है। अन्यथा संबंधित कार्यालयों का घेराव किया जावेगा।

आम आदमी पार्टी जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि राजधानी की जनता को तथा दुर्ग-भिलाई राजनांदगांव आने जाने वालों को टाटीबंध चौक और बूढ़ा तालाब में गिट्टी मिट्टी गड्ढों से हो रही परेशानी, सड़कों के गड्ढों व नागरिकों के प्रति दिन चोटिल होने को ध्यान में रखते हुए, आपात बैठक आहूत कर सड़क के मामले में की जा रही उपेक्षापूर्ण नीति की निंदा की गई है। आम आदमी पार्टी कार्यालय पंचशील नगर में इन दोनों गंभीर समस्या पर आहूत आपात बैठक में पार्टी महासचिव वदूद आलम खान, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, लोकसभा अध्यक्ष विजय गुरुबक्क्षानी, लोकसभा सचिव पीएस पन्नू, युवा विंग अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा शामिल थे। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। क्योंकि वर्षा ऋतु का आगमन हो रहा है। दोनों सड़कों का निर्माण, तत्काल डामरीकरण करने व धूल गड्ढों से बचाने का कार्य न होने पर आप पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग एवं व राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। आम जनता अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को गड्ढापुर के नाम से संबोधित करने मजबूर हो गई है। झा ने आरोप लगाया है कि नगर निगम व छत्तीसगढ़ सरकार कार्यों में डूब चुकी है इसलिए ठेकेदारों के राशि के भुगतान न होने के कारण सड़कों की यह बदहाल स्थिति हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *