September 30, 2024

करारी हार के बाद भी कप्तान रोहित पर मेहरबान BCCI!

0

मुंबई

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया का आईसीसी खिताब जीतने का सपना टूट गया था. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब अपने नाम किया. शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी भी सवालों के दायरे में है. रोहित लगातार दूसरी बार आईसीसी के नॉकआउट मैच में बतौर कप्तान फ्लॉप साबित हुए हैं.

रोहित की कप्तानी पर खतरा नहीं!

अब रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. रोहित शर्मा अगर खुद हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह दो टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. रोहित हालांकि डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई पर कड़ा फैसला करने का दबाव जरूर बनेगा.'

बीसीसीआई एक वरिष्ठ सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'ये निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. वह अगले दो साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन में बरकरार रहेंगे कि नहीं, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में WTC के तीसरे सीजन के समाप्त होने के समय वह लगभग 38 वर्ष के होंगे.'

उन्होंने कहा, 'फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और बाकी सेलेक्टर्स को विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा. बीसीसीआई अन्य खेल बोर्ड के विपरीत बहुत अलग तरीके से काम करता है. बीसीसीआई में शीर्ष अधिकारियों का मानना रहता है कि जब आलोचना चरम पर पहुंच जाती है तो भी आप फैसले नहीं लेते.

सूत्र ने कहा, 'वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर के अंत तक कोई टेस्ट नहीं है जब टीम साउथ अफ्रीका की यात्रा करेगी. इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है, तब तक पांचवें सेलेक्टर (नया अध्यक्ष) भी समिति में शामिल हो जाएंगे और तब फैसला किया जा सकता है.'

 

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तो रोहित टेस्ट कप्तान बनने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थे क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि उनका शरीर साथ देगा या नहीं. सूत्र ने कहा, 'केएल राहुल के साउथ अफ्रीका में कप्तान के रूप में प्रभावित करने में विफल रहने के बाद तत्कालीन बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने रोहित को कप्तान बनने के लिए राजी किया.'

रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म इस साल उतना बढ़िया नहीं रहा है. इस साल नागपुर के चुनौतीपूर्ण विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं. रोहित के 2022 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने 10 टेस्ट खेले जिसमें से तीन में वह भाग नहीं ले पाए.

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान कुल सात टेस्ट मैचों में 35.45 के औसत से 390 रन बनाए. रोहित के कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली ने सभी 10 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 517 रन बनाए और अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने आठ टेस्ट की 14 पारियों में 482 रन बनाए और उनका औसत 40.12 रहा.

 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. विंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *