October 1, 2024

महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु धार पुलिस ने चलाया जन जागरुकता अभियान

0

धार
 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार,  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के  मार्गदर्शन में  दिनांक  12/06/2023 से 19/06/2023 तक  के लिए महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित  एवम पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषो का सहयोग सुनिश्चित करने   हेतु  शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान " मैं हूं अभिमन्यु" का शुभारंभ  जिला धार में किया गया ,  इस क्रम में आज दिनांक 13/06/2023 को त्रिमूर्ति चौराहा धार , लाल बाग धार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक निलेश्वरी डावर , उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा कुलवंत जोशी  , थाना प्रभारी नौगाँव आनंद तिवारी ,थाना प्रभारी कोतवाली दीपक चौहान , थाना प्रभारी तिरला जयराज सोलंकी , थाना प्रभारी अजाक करन परमार , थाना प्रभारी महिला थाना बी एस वसुनिया, थाना कोतवाली , थाना नौगाँव और थाना तिरला का स्टाफ़ एवं  चाइल्ड लाइन धार की टीम और आम जनता उपस्थित थी।    

उक़्त कार्यक्रम में बच्चो एवम उनको परिजनों को महिला एवम बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधो  के प्रति जागरूक कर , महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया था। थाना प्रभारी नौगाँव आनंद तिवारी के द्वारा नशा , लिंग भेद,अश्लीलता,दहेज , अशिक्षा , आदि बुराइयो के चक्रव्यूह को शिक्षा के शस्त्र के माध्यम से तोड़ने की एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग और संवेदनशील रहने की शपथ दिलायी गई।एवम  अभिमन्यु का सेफ़ी कट आऊट प्वाइंट लगाया गया,  एवं “मैं भी अभिमन्यु “ की तख़्ती के साथ अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
इसके साथ ज़िले के अन्य थानो पीथमपुर के द्वारा इंडोरामा चौराहा पर , थाना सरदारपुर के द्वारा , थाना राजगढ़ के द्वारा, थाना राजोद के द्वारा अन्य थानो के द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *