September 23, 2024

बिपरजॉय का MP और CG पर पड़ेगा असर?कहीं बारिश तो कहीं लू

0

रायपुर
 
चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुरुवार को गुजरात के तटों से टकरा गया है। कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तबाही मचा सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस तूफान की स्पीड अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, इसका असर अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तूफान बिपरजॉय का असर दिखेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बूंदाबांदी के साथ तूफान के आसार हैं। अभी कुछ हिस्सों में हिल्की बारिश हुई है तो कई इलाकों में लू जैसे हालात देखने को मिले हैं।

मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ जगहों पर बिजली गिरने के आसार हैं। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। जबकि खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा धार, बालाघाट और रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

उधर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं लू जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की फुल्की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान और बढ़ेगा। हालांकि, बिपरजॉय का असर राज्य में कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं हैं। इन दिनों रायगढ़, सक्ती और जांजगीर को गर्म हवाओं ने झुलसाया है। वहीं आज कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।
 

: चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुरुवार को गुजरात के तटों से टकरा गया है। गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तबाही मचा सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस तूफान की स्पीड अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, इसका असर अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तूफान बिपरजॉय का असर दिखेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बूंदाबांदी के साथ तूफान के आसार हैं। अभी कुछ हिस्सों में हिल्की बारिश हुई है तो कई इलाकों में लू जैसे हालात देखने को मिले हैं।

मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ जगहों पर बिजली गिरने के आसार हैं। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। जबकि खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा धार, बालाघाट और रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

उधर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं लू जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की फुल्की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान और बढ़ेगा। हालांकि, बिपरजॉय का असर राज्य में कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं हैं। इन दिनों रायगढ़, सक्ती और जांजगीर को गर्म हवाओं ने झुलसाया है। वहीं आज कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *