September 23, 2024

डेंगू के आठ मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी नगर निगम को सूचना: अवस्थी

0

जगदलपुर

निगम क्षेत्र के मोती लाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि डेंगू के मरीज मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम को भी नहीं दी गयी, जो गंभीर विषय है। शहर की लचर और बेपटरी सफाई व्यवस्था के कारण शहर में पिछले साल की तरह डेंगू के फैलने का खतरा फिर मंडराने लगा है। उन्होने कहा कि पिछले एक पखवाड़े में शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड में 08 डेंगू के मरीज पाये गये हैं। जिसमें एक मरीज का उपचार डिमरापाल मेडिकल में किया गया है।

अवस्थी ने कहा कि शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा की आहूत बैठक में 8 डेंगू के मरीज शहर में मिलने के विषय को प्रमुखता से उठाया गया। बीते एक पखवाड़े से डेंगू का फैलाव शहर में हो रहा है, इस जानकारी को स्वास्थ्य विभाग दबाये बैठा रहा, यह बड़ी लापरवाही है। नगर निगम को सूचना दिये जाने पर छत्रपति शिवाजी वार्ड के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में शनिवार सुबह से आवश्यक दवाई आदि के छिड़काव का कार्य शुरू किया गया है। नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि पिछले वर्ष डेंगू के प्रकोप से शहर में करीब एक दर्जन मौतें हुई थी और एक हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार पड़े थे। उसके बावजूद इससे कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का आपसी तालमेल कहीं दिखायी नहीं दे रहा, जिससे डेंगू के बड़े फैलाव की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। अस्वच्छता डेंगू के फैलने का प्रमुख कारण है और नगर निगम का स्वच्छता कार्य भगवान भरोसे चल रहा है, जिसे अविलंब सुधारने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *