अमरोहा में 61 गोवंश की मौत का आरोपी 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटे अफसर
ढवारसी (अमरोहा)
अमरोहा में हसनपुर तहसील के थाना आदमपुर की सांथलपुर गोशाला में 61 गोवंशीय पशुओं की मौत के मामले में आरोपी 50 हजार के इनामी ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर ने गोशाला में चारे की सप्लाई की थी। आला पुलिस अफसर उससे पूछताछ में जुटे हैं।
सांथलपुर गोशाला में बीते गुरुवार को हरा चारा खाने के बाद 61 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी, जबकि इतने ही पशु गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। घटना से शासन तक हड़कंप मच गया था। आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने मृत पशुओं के पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह नाइट्रोजन नाइट्रेट की अधिकता के कारण हुए ब्रेन हैमरेज को बताया है, लेकिन कई ऐसे सवाल हैं जिनसे जांच के बाद ही परदा हटेगा।
घटना के बाद डीएम ने फौरी तौर पर ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद अनस को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही गोशाला को चारा सप्लाई करने वाले किसान सांथलपुर निवासी ताहिर पुत्र नवाब (मूल निवासी सहारनपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।