November 28, 2024

ONDC से करे खाना ऑर्डर, मिल रही 50% की छूट

0

नई दिल्ली

भारत में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं और कुछ पैसे भी बचाना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के ई-कॉमर्स नेटवर्क ओएनडीसी (ONDC) ने हाल ही में एक स्पेशल ऑफर की पेशकश शुरू की है। ONDC ने "सुपर सेवर संडे" के नाम से एक सेल शुरू की है। ये सेल 18 जून, 2023 से शुरू हो रही है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्पेशल ऑफर और छूट प्रदान करना है।

 

ONDC के सुपर सेवर संडे में रिबेल फूड ब्रांड्स (फासोस, ओवन स्टोरी, बेहरोज बिरयानी), मैकडॉनल्ड्स, वॉवमोमो, पिज्जा हट, बार्बेक्यू नेशन और बरिस्ता जैसे पॉपुलर ब्रांड्स पर तगड़ी छूट दी जा रही। इन फ़ूड को आप 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की छूट पर खरीद सकते हैं। छूट का लाभ उठाने के लिए आप पेटीएम और फोनपे से खाना आर्डर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ONDC से खाना ऑर्डर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

ONDC से खाना कैसे ऑर्डर करें
ओएनडीसी के पास खाना ऑर्डर करने के लिए अपना ऐप नहीं है। इसलिए, ग्राहक पार्टनर ऐप – पेटीएम और फोनपे से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

    पेटीएम ऐप खोलें।
    "खोज" आइकन पर टैप करें।
    सर्च बार में "ONDC" टाइप करें।
    "ओएनडीसी स्टोर" ऑप्शन पर टैप करें।
    उस खाने के आइटम का चयन करें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं।
    अपना पता ऐप करें और पेमेंट मोड चुन कर पे कर दें।
    "प्लेस ऑर्डर" बटन पर टैप करें।

    PhonePe ऐप खोलें और "पिनकोड" आइकन पर टैप करें।

    उस रेस्तरां या खाने के आइटम को खोजें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं।

    खाने के आइटम का चयन करें और इसे अपने कार्ट में जोड़ें।

    अपना पता और भुगतान विधि दर्ज करें।

    "प्लेस ऑर्डर" बटन पर टैप करें।

    एक बार जब आप अपना ऑर्डर दे देते हैं, तो आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज भेजा जाता है। आप ऐप में अपने ऑर्डर की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed