September 30, 2024

दिल्ली-मुंबई रूट पर कई ट्रेनें रद्द, समय भी बदला गया; रेलवे ने बताई वजह

0

मुंबई

दिल्ली-मुंबई रूट पर स्पीड बढ़ाने के लिए इन दिनों रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा है। सूरत-वडोदरा रीजन में सायान यार्ड में  ब्रिज नंबर 471 पर चल रहे काम की वजह से दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है। कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और कई का रूट बदला गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल किया है। रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रविवार को दोपहर 1 बजे के बाद की ट्रेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि रेलवे इस ट्रैक को इस हिसाब से तैयार कर रहा है ताकि इसपर 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जा सके। अब अगर आपको इस रूट पर सफर करना है तो यह जानकारी आपके लिए अहम है।

कौन से ट्रेनें हुईं कैंसल
भरूच से सूरत जाने वाली मेमू 09158 को कैंसल कर दिया है।
भरूच  से सूरत जाने वाली 09082 मेमू को भी कैंसल किया गया है।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
-9161 वालसाड से वडोदरा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है। यह सूरत और वडोदरा के बीच नहीं चलेगी। इसके अलावा 09162 वडोदरा-वालसाड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को वडोदरा और सूरत के बीच कैंसल किया गया है। ट्रेन नंबर 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस को सूरत और भरूच के बीच कैंसल किया गया है।

ट्रेन रीशेड्यूल
राजकोट से कोयंबटूर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 16613 को रीशेड्यूल किया गया है। अब .यह 2.45 की देरी से राजकोट स्टेशन से रवाना होगी। इसके अलावा गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 20902 को रीशेड्यूल किया गया है। यह अब एक घंटे की देरी से चलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *