November 12, 2024

रायपुर के अखिलेश अग्रवाल बने JEE Advance में छत्‍तीसगढ़ के टापर, हासिल की 155वीं रैंक

0

रायपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने जेईई एडवांस- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रायपुर के टाटीबंध में रहने वाले अखिलेश अग्रवाल ने 275 अंक के साथ आल इंडिया रैंक-155 हासिल कर छत्तीसगढ़ टापर बने हैं। वहीं विराज विजय कुमार लिल्हारे ने 459 रैंक, नमन शर्मा ने 518 रैंक और नीलाक्ष मलिक ने 1080 रैंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

इनके अलावा चैतन्य धवन, लक्ष्य खिलवानी, जसमीत सिं, स्वपनिल मदान, ताहेर हुसैन भी जेईई परीक्षा क्रैक में सफल हुए हैं। सफल छात्रों ने पढ़ाई करने में मन लगे और एकाग्रता बढ़े इसके लिए मेडिटेशन का सहारा लिया। 10 से 12 घंटे की प्रतिदिन पढ़ाई करने बाद सफलता मिली हैं। टापर्स ने बताया कि बिना हार्डवर्क के जेईई जैसी परीक्षा में सफल होना बहुत मुश्किल है।छत्तीसगढ़ से जेईई एडवांस परीक्षा में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया है।

सफल उम्मीदवारों के लिए जोसा कांउसलिंग आज से

जिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2023 के कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक मिले हैं, वे जोसा द्वारा आयोजित होने वाली आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल 19 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगी।

फाइनल आंसर-की भी जारी

आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *