November 30, 2024

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले लोगों में गजब का उत्साह

0

वाशिंगटन
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर भारतीय-अमेरिकियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी यात्रा से कुछ दिन पहले सैकड़ों भारतवंशी देश के प्रमुख स्थानों पर एकत्र हुए और उनके समर्थन में नारेबाजी की।

वाशिंगटन डीसी और उसके आसपास के इलाकों में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक के पास एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि वे शहर में प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। बाइडन दंपती 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन के प्रतिष्ठित 'रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर' में 23 जून को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

''मोदी-मोदी'' और भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगाते हुए भारतीय-अमेरिकियों ने ऐतिहासिक लिंकन मेमोरियल की ओर एक घंटे से अधिक समय तक जुलूस निकाला, जहां कुछ लोग अचानक नृत्य भी करने लगे।

इसी तरह के दृश्य अमेरिका में कई प्रतिष्ठित स्थानों जैसे न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज पर भी दिखाई दिए।

विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों ने कहा कि 20 शहरों से आने वाले ये दृश्य तथा वाशिंगटन डीसी व न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टिकट को लेकर मच रही मारा-मारी देश में उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।

उद्यमी, परमार्थ कार्य करने वाले एवं 'इंडियास्पोरा' के संस्थापक एम. आर. रंगास्वामी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' यह मोदी का जादू है।''

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले मोदी के स्वागत समारोह में कई हजार भारतीय-अमेरिकियों के शामिल होने की उम्मीद है, जहां राष्ट्रपति बाइडन तथा प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन उनका स्वागत करेंगे।

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में मोदी का संबोधन सुनने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी अब भी टिकट की तलाश में हैं। वहीं सांसदों को यह तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है कि आगंतुक दीर्घा से प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए वे अपना एक टिकट किसे दें।

व्हाइट हाउस के लॉन में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची जारी नहीं की गई है। प्रथम महिला के कार्यालय ने राजकीय रात्रिभोज से संबंधित कोई सूचना जारी नहीं की है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित होने वाले भोज में करीब 400 लोग शामिल होंगे।

भारतीय-अमेरिकी सांसद एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना तथा थानेदार के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई और फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम सहित कुछ शीर्ष भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को राजकीय रात्रिभोज में आमंत्रित किए जाने की उम्मीद है।

 

अमेरिका : भारतीय समुदाय के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की चर्चा

न्यूयार्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की यात्रा को लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों में खासा उत्साह है और इसकी झलक भारतीय मूल के विजय शर्मा के रेस्तरां में मिलती है जहां मौजूद लोग मोदी की यात्रा की चर्चा करते हैं।

विजय शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं लेकिन उन्होंने यहां एक रेस्तरां खोला है। शर्मा और उनकी पत्नी सुमन लता बड़े गर्व के साथ बताते हैं कि कैसे उनकी तरह अन्य भारतीय अमेरिकी अपनी पहचान को लेकर पहले से अधिक विश्वास से लबरेज और गौरवान्वित हैं क्योंकि मोदी ने 'विश्व पटल पर भारत की छवि को निखारा'' है।

विजय कहते हैं,'' मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकाय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे। क्या यह अच्छा नहीं है।'' प्रधानमंत्री 21 जून को नौंवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में पहली बार योग सत्र की अगुवाई करेंगे।

विजय के रेस्तरां 'इंडिया एट टाइम्स स्क्वायर' में बैठे दिनेश बोहरा यहां छुट्टियां मनाने आए हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें 23 जून को वाशिंगटन में होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिले। इसके लिए वह कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें एक 'आमंत्रण सीट' जरूर मिल जाए ताकि वह प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकें।

भारतीय खाने का लुफ्त उठाते हुए बोहरा ने कहा,'' मैं इसका साक्षी बनना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि यह नियति है कि मोदी सत्ता में आए हैं ताकि भारत का भला हो सके।

बोहरा के साथ मौजूद फोरम शाह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को सम्राट अशोक की भांति पसंद करते हैं। रेस्तरा में मौजूद अन्य भारतीय शशि सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या कांग्रेस के संबंध में या ''किसी राजनीतिक दल के बारे में नहीं है।''

पेशे से इंजीनियर शशि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारत की बेहतरी के लिए मोदी जिस प्रकार काम कर रहे हैं वे लोग इससे खुश हैं।

उन्होंने कहा, '' हर कोई आपको यह बता देगा कि आज जिस प्रकार से भारत के बारे में बातें हो रही हैं, वैसी पहले कभी नहीं हुईं और इससे हमें खुशी होती है।''

अलग-अलग स्थानों पर भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान कुछ असहमति के स्वर भी सुनाई दिए।

कारोबारी विजय देसाई ने भारत में परियोजनाओं पर धीमी गति से काम को लेकर असंतोष व्यक्त किया, वहीं एक छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यकीनन देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को बढ़ाया है लेकिन भारत में अच्छी नौकरियों की भारी कमी है।

हालांकि बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उन तक पहुंच बनाई है, वैसा किसी और नेता ने नहीं किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। बाइडन दंपति 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन के प्रतिष्ठित 'रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर' में 23 जून को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *