November 25, 2024

मुख्यमंत्री चौहान स्कूली छात्रों को पढ़ायेंगे तिरंगे का इतिहास

0

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजादी के अमृत महोत्सव में 10 अगस्त को भोपाल के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल स्कूल टी.टी. नगर) के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इतिहास पढ़ायेंगे। "सी.एम. की क्लास-बच्चों के साथ'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों से रू-ब-रू होकर राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास पर चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान बच्चों से विशेष स्नेह रखते हैं और उनके कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ भी चला रहे हैं। अनके द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों से संवाद भी किया जाता रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रों के साथ पौध-रोपण भी किया था। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण भी करवाया था। मुख्यमंत्री चौहान के बच्चों के प्रति विशेष स्नेह ने ही उन्हें "शिवराज मामा" के नाम से ख्याति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *