सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने मई में एमएसएमई को 692 करोड़ रुपये चुकाए: मंत्रालय
नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने इस साल मई में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को 692.36 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। यह राशि पिछले साल इसी महीने में किए गए भुगतान से 35.6 प्रतिशत अधिक है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार अप्रैल-मई 2023 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को कुल 1,321.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह राशि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए 1,067.53 करोड़ रुपये के भुगतान से 23.8 प्रतिशत अधिक है। बयान में कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों के एमएसएमई को लंबित भुगतान की निगरानी साप्ताहिक आधार पर की जा रही है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि बकाया 45 दिनों की समय सीमा के भीतर चुका दिया जाए।
एचडीएफसी ने शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा
नई दिल्ली
एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है। एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी क्रेडिला का कुल राजस्व 1,352.18 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2023 को इसकी कुल संपत्ति 2,435.09 करोड़ रुपये थी।