CM शिवराज बोले – MP में अनिवार्य होगी योग शिक्षा
भोपाल/जबलपुर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि योग स्वस्थ्य जीवन की पूंजी है और स्वास्थ्य हमारी पंूजी है। योग जीरो प्रीमियम पर फुल हेल्थ इंश्योरेंस है। हमें अपनी क्षमता को मानवता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। नवेंं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि योग किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है। आज सारी दुनिया को अच्छे योग प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मां नर्मदा और रानी दुर्गावती की भूमि पर आकर और यहां योग कर में अभिभूत हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि हमें केवल योग दिवस पर योग नहीं करना है, बल्कि इसे अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना है। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि सभी विद्यालयों में योग की शिक्षा को अनिवार्य किया गया है।
चुनौतियों से निपटने में योग सशक्त माध्यम: राज्यपाल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और वैचारिक स्वास्थ्य मिलता है। युवाओं को उनके कैरियर और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए योग सशक्त माध्यम साबित होगा। वहीं केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रारंभ हुई यह योग यात्रा आज भी जारी है।