सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जलक्रांति का आगाज, जयपुर के लिए कूच, बस्सी में पुलिस ने रोका
जयपुर
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आदिवासी दिवस के मौके पर ईआरसीपी को लेकर जल क्रांति का आगाज किया। दौसा के मीणा हाईकोर्ट में आयोजित जनसभा में किरोड़ी लाल ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों के काफिले के साथ सीएम आवास को घेरने के लिए जयपुर रवाना हुए। बस्सी में पुलिस ने किरोड़ी मीणा के काफिले को रोक लिया।
सरकार की ओर से मंत्री विश्वेंद्र सिंह किरोड़ी मीणा से वार्ता करने के लिए बस्ती पहुंचे। वार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और अरुण सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले किरोड़ी मीणा ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। किरोड़ी मीणा ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर सीएम गहलोत गलत राजनीति कर रहे हैं। यह 37 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है। लेकिन सीएम गहलोत कह रहे हैं कि राज्य सरकार 10 हजार करोड रुपए देगी। गहलोत का दावा है कि वे इस परियोजना को पूरा करेंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि हजार गहलोत भी आ जाएंगे तो परियोजना को पूरा नहीं कर पाएंगे। राज्य सरकार का खजाना खाली है। सीएम गहलोत के मुताबिक प्रोजेक्ट बनाया गया तो कभी पानी नहीं मिल सकेगा।