November 29, 2024

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने नागरिकों के साथ किया योग

0

भोपाल

विश्व योग दिवस

योग कोई धार्मिक प्रक्रिया नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्यवर्धन व शारीरिक एवं मानसिक उत्कर्ष का बेहद महत्वपूर्ण आयाम है। यह हमारी संस्कृति और दर्शन का अभिन्न हिस्सा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग विश्व योग दिवस पर नरेला विधानसभा में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों के साथ प्राणायाम व सूर्य नमस्कार समेत विभिन्न योग मुद्राओं का योगाभ्यास किया। सामूहिक योग में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में रहवासी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग को मिली वैश्विक पहचान

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है। आज संपूर्ण विश्व प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से विश्व योग दिवस मना रहा है। योग हमारी संस्कृति और दर्शन का वो आयाम है जिसने प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का माध्यम प्रदान किया है। योग की सहायता से व्यक्ति को स्वस्थ शरीर के साथ ही मानसिक और आत्मिक शांति की भी अनूभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर योग से संपूर्ण विश्व में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके कुशल नेतृत्व के परिणाम स्वरूप आज पूरे विश्व ने भारत की इस पुरातन विधा को स्वीकार किया है जो कि भारतीय विचारों और दर्शन की विश्व में साख का प्रतीक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed