Jio का Independence Offer 2,999 रुपये में पूरे साल के साथ 3000 के बेनिफिट्स
नई दिल्ली
जल्द ही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। इस दिन का जश्न मनाने के लिए टेक जगत की कई कंपनियां यूजर्स को कुछ न कुछ ऑफर कर रही हैं। अब इस क्रम में नया नाम जुड़ गया है Reliance Jio का। Jio कंपनी Independence Offer लेकर आई है जिसके तहत कंपनी ने 2,999 रुपये के वार्षिक प्लान पर 3,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए हैं। इस तरह से तो यह प्लान पूरी तरह से फ्री हो जाता है। कंपनी ने इसके लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है। अब इस ऑफर के तहत क्या दिया जा रहा है, आइए जानते हैं इस लेख में।
Jio 2,999 रुपये का प्लान: यह Independence Offer है। इस प्लान में यूजर्स को 3,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। सबसे पहले इसके बेनिफिट्स पर नजर डाल लेते हैं। इसमें यूजर्स को 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 912.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
अब ये भी जान लेते हैं कि 3,000 रुपये के बेनिफिट्स किस तरह से मिलेंगे। इसमें यूजर्स को 750 रुपये का AJIO का कूपन दिया जाएगा। वहीं, Netmeds पर 750 रुपये का ऑफ और ixigo पर भी 750 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा 750 रुपये का 75GB डाटा भी दिया जाएगा। ये कुल मिलाकर 3,000 रुपये हो जाते हैं। तो इस तरह से Jio यूजर्स को 2,999 रुपये के रिचार्ज में 3,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलते हैं।