पंजाब का घी, उत्तराखंड के चावल और गुजरात का नमक…PM मोदी ने दोस्त जो बाइडेन को दिए ये 10 खास गिफ्ट
अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। वहीं एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ शिरकत की। पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस बाइडन दंपति द्वारा आयोजित प्राइवेट डिनर में भी शिरकत की, जहां राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के फैमिली डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया। बता दें कि पीएम मोदी के लिए 21 जून को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने प्राइवेट डिनर रखा था और 22 जून को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में राजकीय डिनर रखा गया है, जिसमें 400 मेहमान शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को दिए खास गिफ्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया- जो बाइडेन और जिल बाइडेन को आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी के लिए धन्यवाद। हमारे बीच कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ खास चीजें गिफ्ट की हैं। पीएम मोदी ने बाइडन को पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, 99.5% कैरेट चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित चांदी का नारियल, गुजरात का नमक, भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दीपक दिया है।