September 24, 2024

दपूमरे के पांच एथलिटों का नाम भारतीय टीम की संभावित सूची में

0

बिलासपुर

भुवनेश्वर (ओड़ीशा) में 15 से 19 जून तक आयोजित 26वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पांच खिलाड़ियों दीक्षा, पूजा, अभिलाषा सक्सेना, अभिषेक द्राल, फ्लोरेंस बरला एवं प्रिंस राज मिश्रा ने भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया,जिसके दम पर इन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम संभावित सूची में हुआ।

इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें,इस प्रतियोगिता एवं पूर्व की उपलब्धियों के अनुरूप आगामी एशियन चैंपियनशिप जो जुलाई में थाईलैंड बैंकॉक में होना सुनिश्चित है और एशियन गेम्स जो अगस्त माह में चीन में होना सुनिश्चित है उसमें भारतीय दल के संभावित प्रतिभागी सूची में चयन हुआ है।

दीक्षा जो एकाउंट क्लर्क, मुख्यालय बिलासपुर ने पहला (इस खेल का रिकार्ड) वर्तमान में एशिया रैकिंग में नंबर वन है। पूजा, सीसी / टीसी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक बिलासपुर में कार्यरत है, एशियन गेम्स हेतु योग्य पाई गयी है। अभिलाषा सक्सेना, टीएम/ वरिष्ठ मण्डल अभियंता / नागपुर में कार्यरत है, 10वीं स्थान पाई गयी है। अभिषेक द्राल, सीसी / टीसी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक बिलासपुर में कार्यरत है, 9वीं स्थान पाई गयी है। फ्लोरेंस बरला, सीसी / टीसी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक बिलासपुर में कार्यरत है, एशियन गेम्स हेतु योग्य पाई गयी है। प्रिंस राज मिश्रा, सीसी / टीसी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक बिलासपुर में कार्यरत है, 3वीं स्थान पाई गयी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *