November 29, 2024

यात्री बस पलटने से बाल-बाल बची शासन बेसुध

0

चन्देरा

नजदीकी ग्राम चंदेरा स्यावनी मार्ग पर स्थित सूखा नाले पर स्यावनी से आ रही खाली यात्री बस यादव बस सर्विस टीकमगढ़ की ओर जा रही थी कि अचानक सूखा नाला तेज और मूसलाधार बारिश होने के कारण उफान पर था ड्राइवर ने बस को प्रतिदिन की भांति अंदाज में निकालने की कोशिश की किंतु सूखा नाले के ऊपर की ओर बंधी कई छोटी-छोटी ताल-तलैया जो अचानक तेज बारिश के कारण फट गई थी जिससे नाले पर पानी के तेज बहाव के कारण यात्री बस पलटते पलटते बच गई जिसमें किसी की जान माल को कोई खतरा नहीं है और ना ही उस बस में कोई यात्री सवार था। लगभग लगातार 3 घंटे तक यात्री बस फंसी रही जिससे आवागमन बंद रहा।

       मूसलाधार बारिश ने कई नदियों और नालों पर बारिश के कारण यातायात रोक दिया था किंतु शासन आज भी बेसुध है कई बार चंदेरा तिगेला से खरों मार्ग स्वीकृत होने के बावजूद भी क्षेत्रीय नेताओं की दखलंदाजी और कमीशनखोरी के कारण सड़क की मंजूरी होते हुए भी टेंडर कैंसिल हो गए हैं जिससे यातायात में भारी असुविधा का सामना जनता को करना पड़ रहा है। आखिर कब तक चंदेरा तिगेला जतारा से खरों का मार्ग प्रशस्त हो पाएगा।

         मौके पर पुलिस बल थाना चंदेरा शैलेंद्र सक्सेना एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम और तहसील लिधौरा के तहसीलदार दिनेश झा पहुंच गए थे जिन्होंने जब तक पुल पर पानी है तब तक किसी को फुल पार न करने की सख्त हिदायत दी और पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही। जैसे ही पुल पर पानी कम हो गया तो यात्री बस को जेसीबी के माध्यम से निकाल लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *