September 27, 2024

रविवि में पीजी प्रवेश आज से 25 जुलाई तक

0

रायपुर

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के अंतर्गत समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में संचालित समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (पोस्ट ग्रेजुएशन) एलएल.बी., एलएल. एल. बी.पी.एड. डिप्लोमा, पी. जी. डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल में 23 जून से 25 जुलाई तक खोली गई है। समस्त महाविद्यालयों को उनके महाविद्यालय के लिए आवेदित छात्र-छात्राओं की सूची प्रदान की जायेगी। महाविद्यालय प्राप्त सूची में पात्र छात्र / छात्राओं का गुणात्मक क्रम में मेरिट सूची तैयार कर छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023-24 के लिए जारी प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।

प्रथम चरण में प्रवेश हेतु तिथि
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि – 05/07/2023
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि – 06/07/2023
महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की तिथि – 06/07/2023 से 12/07/2023 तक
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि 3 महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की तिथि :
द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि:
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि – 12/07/2023
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि – 13/07/2023
महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की तिथि – 13/07/2023 से 21/07/2023 तक
तृतीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि :
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि – 21/07/2023
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि – 22/07/2023
महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की तिथि – 22/07/2023 से 31/07/2023 तक
31 जुलाई को रिक्त स्थान सभी वर्गों के लिए खोल दिया जायेगा, जिसको महाविद्यालय के प्राचार्य नियमानुसार अपने स्तर पर पूर्ण करेंगे। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ऑनलाईन प्रवेश शासन द्वारा जारी प्रवेश मार्गदर्शन के अनुरूप होगा। विश्वविद्यालय के लिखित अनुमति लिये बिना कोई भी महाविद्यालय ऑफलाईन प्रवेश प्रदान नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *