PNB सहित 14 कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, डीटेल्स
नई दिल्ली
अगर आप भी डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आज शेयर बाजार में 12 से अधिक कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इन 12 कंपनियों की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक, रेमंड, टॉरेंट फार्मा और डालमिया भारत है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड अपने निवेशकों को दे रही है –
2 साल में पैसा डबल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो, मुनाफा देगा!
1- पंजाब नेशनल बैंक
शेयर बाजार में आज पंजाब नेशनल बैंक के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही हैं। कंपनी अपने निवेशकों 0.65 रुपये का डिविडेंड हर एक शेयर पर देने जा रही है। कंपनी ने 23 जून 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है।
2- रेमंड डिविडेंड
कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 जून 2023 तय की गई है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों 11 जुलाई 2023 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।